India News(इंडिया न्यूज), Mizoram Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव पूरी हो चुकी है। पांचों राज्य के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाने थें। लेकिन आज (शुक्रवार) चुनाव आयोग की ओर से मिजोरम विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर ख़बर आई है। जिसमें बताया गया है कि रिजल्ट अब 3 दिसंबर के बजाए 4 दिसंबर को आएंगे।
- चुनाव आयोग ने कहा रविवार का विशेष महत्व
- 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान
चुनाव आयोग ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया कि ”मिजोरम के लोगों के लिए रविवार का विशेष महत्व है। इस वजह से तारीख में बदलाव किया गया है। तारीख बदलने को लेकर हमसे कई लोगों ने कहा था।” बता दें कि मिजोरम की 40 सीटों के लिए मतदान 7 नवंबर को हुई थी।
क्या कहता है एग्जिट पोल
बता दें कल (गुरुवार) एग्जिट पोल के नतीजे घोषित किए गए। इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 9 सीटें मिलेंगी। एमएनएफ को 18 सीटें जीतेगी। तो वही भाजपा को 0-2 सीट मिल सकती है। इंडिया टीवी सीएनएक्स के अनुसार अन्य और निर्दलीय के खाते में 12-16 सीटें जानें का अनुमान है। वही बात ETG के अनुसार करे तो बीजेपी को 0 – 2 सीटें मिलेंगी। कांग्रेस को 9 -13 सीट मिलने की उम्मीद। MNF को 14 – 18 सीट मिलेगा और ZPM को 10 – 16 सीट मिलने का आसार है।
Also Read:
- Threat Mail Bengaluru: बेंगलुरु में कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप
- Israel Hamas War: हमास करने वाला है हमला, इजरायल को एक साल पहले था पता; रिपोर्ट में खुलासा