India News (इंडिया न्यूज)MLA Swami Balmukund Acharya: इन दिनों नमाज के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच राजस्थान के जयपुर से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि दिन में 5 बार लाउडस्पीकर से आने वाली अजान की आवाज सिरदर्द और माइग्रेन का कारण है। विधायक ने इसे बड़ी समस्या बताया है और इससे निजात दिलाने की मांग की है।

बढ़ते नशे पर सैलजा का कड़ा प्रहार..कहा -‘नशे की ओवरडोज’ से युवाओं की मौत का सिलसिला जारी, हरियाणा में 13 जिले नशे के ‘हॉट स्पॉट’

‘लाउडस्पीकर की आवाज से होती है परेशानी’

जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का कहना है कि दिन में पांच बार अजान की आवाज से सिरदर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिन में पांच बार बहुत तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं, कई लोगों को माइग्रेन की समस्या होती है, ऐसे में लोगों को और तेज सिरदर्द होने लगता है। जयपुर में आयोजित वकीलों के एक कार्यक्रम में पहुंचे बालमुकुंद आचार्य ने वकीलों से कहा कि वह उनके पास एक ऐसा केस लेकर आए हैं जिसका समाधान वह ही करेंगे।

उन्होंने कहा कि हममें से कई लोगों को माइग्रेन की समस्या, सिरदर्द होता है। दिन में पांच बार बहुत तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं। वकील कृपया मेरा निवेदन स्वीकार करें। विधायक ने वकीलों से कहा, ‘मैं आपको नियुक्त करता हूं और आप मेरे वकील बन जाएं और इस समस्या से छुटकारा पाएं। दिन में पांच बार आने की यह बड़ी समस्या मुझे सिरदर्द दे रही है। कृपया इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मेरा सहयोग करें। ताकि हम दिन में पांच बार होने वाले इस सिरदर्द को दूर कर सकें।’

‘सभी को कानून के दायरे में रहकर धार्मिक परंपराओं का पालन करना चाहिए’

इस बयान के बाद राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम ने भी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा है कि सभी धर्मों को कानून के दायरे में रहकर अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन करना चाहिए, निर्धारित कानूनों का पालन करना चाहिए, अगर किसी की नींद में खलल पड़ता है या जीवन बाधित होता है तो यह ठीक नहीं है। मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार इस बारे में सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है।

कांग्रेस ने भाजपा विधायक पर किया हमला

इस मामले पर कांग्रेस ने भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने विधायक को पागल करार देते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बालमुकुंद आचार्य के नाटक बाबाओं जैसे हैं और उनका काम शैतानों जैसा है, जो जानबूझकर लाउडस्पीकर से जुड़े ऐसे बयान देते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर भाजपा विधायक को लाउडस्पीकर से सिरदर्द होता है तो उन्हें राजस्थान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कानून लाना चाहिए।

CEO मैडम को मिला कर्मों का फल…एक लांछन से करियर तबाह, फिर कर डाला ऐसा कांड, थू-थू कर रही जनता