India News (इंडिया न्यूज़), Kolkata Model In Durga Puja Pandal: देशभर में दुर्गा पूजा की धूम है। खासकर कोलकाता में देशभर से लोग पंडालों में दर्शन करने पहुंचे हैं। इसी बीच कोलकाता की तीन मॉडल्स एक दुर्गा पंडाल में ऐसे अश्लील कपड़े पहनकर पहुंचीं कि लोग उन्हें देखकर चौंक गए। तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

अजीबोगरीब कपड़ें पहन पूजा पंडाल में पहुंची लड़कियां

आपको बता दें कि गुस्साए लोग उनके इस तरह के अजीबोगरीब कपड़ों में पूजा स्थल में प्रवेश करने पर आपत्ति जता रहें हैं। मिस कोलकाता 2016 का खिताब जीतने का दावा करने वाली हेमोश्री भद्रा ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दुर्गा पंडाल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जहां वह अपने पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का निशाना बन गईं।

अस्पताल में भर्ती हुई Saira Banu, पति दिलीप कुमार के निधन के बाद शादी के दिन को किया याद – India News

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया गुस्सा

क्लीवेज दिखाने वाले टॉप में हेमश्री को देखकर लोग उनकी आलोचना कर रहें हैं। गुस्साए लोग पूछ रहें हैं कि उन्हें ऐसे अजीबोगरीब ड्रेस में मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति किसने दी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में वो कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में अपनी दो अन्य दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रहीं हैं। उनकी एक दोस्त ने थाई-हाई स्लिट वाला लंबा काला गाउन पहना हुआ है। दूसरी ने घुटने तक के बूट्स के साथ नारंगी रंग की मिनी ड्रेस पहनी हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स ने तीनों के आउटफिट्स की इस तरह आलोचना कर रहें हैं।

दुर्गा पूजा पंडाल में जूते पहनकर घूसे लोग, गुस्से से चिल्लाई Kajol, वीडियो वायरल – India News

एक यूजर ने लिखा, ‘इसे पिछड़ी सोच समझिए लेकिन ये बेवकूफी है।’ दूसरे ने लिखा, ‘हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है, लेकिन क्या उन्हें मंदिर जाते समय अपनी पसंद के कपड़े पहनने का तरीका नहीं पता?’ तीसरे ने लिखा, ‘इतने अभद्र कपड़ों में तुम्हें एंट्री किसने दी?’ अन्य ने लिखा, ‘तुम मंदिर में क्या कर रहे हो, जल्दी से वहां से निकल जाओ।’