India News (इंडिया न्यूज), India US Tariff News: भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ विवाद पर केंद्र सरकार ने संसद में कहा कि अभी तक अमेरिका ने भारत पर कोई पारस्परिक टैरिफ टैक्स नहीं लगाया है। लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका एक नए व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं, जिसमें दोनों देश आयात शुल्क, टैरिफ कम करने और आपूर्ति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों को फायदा होगा।

ट्रंप ने 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लागू करने की बात कही

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत टैरिफ में कटौती करने पर सहमत हो गया है। ट्रंप ने कहा था कि 2 अप्रैल, 2025 से उन सभी देशों पर पारस्परिक टैरिफ लागू किया जाएगा, जो अमेरिका से ज्यादा टैक्स वसूलते हैं। ट्रंप ने कहा था, “भारत हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते।” अमेरिका ने 13 फरवरी 2025 को पारस्परिक व्यापार और टैरिफ पर एक ज्ञापन जारी किया था, जिसमें अमेरिकी वाणिज्य सचिव और संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) व्यापारिक साझेदारों द्वारा अपनाई गई किसी भी व्यवस्था से अमेरिका को होने वाले नुकसान की जांच करेंगे।

‘दोनों देश बेहतर व्यापार के लिए बातचीत कर रहे हैं’

पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों ने तय किया था कि वर्ष 2030 तक आपसी व्यापार को बढ़ाकर 500 अरब डॉलर किया जाएगा। इसके अलावा 2025 के अंत तक व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। व्यापार नीति के बारे में मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए लगातार बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां नए बाजार तलाश रही हैं और व्यापार बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।

बलूच आर्मी ही नहीं, ये खूंखार आतंकी संगठन भी पाकिस्तान को रुला रहे हैं खून के आंसू, कुछ को तो खुद किया तैयार

वर्ष 2023 में भारत और अमेरिका के बीच कुल 190.08 अरब डॉलर का व्यापार हुआ। भारत ने अमेरिका को 83.77 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया और 40.12 अरब डॉलर का सामान आयात किया। इस तरह भारत को 43.65 अरब डॉलर का लाभ हुआ।

साउथ सुपरस्टार Vijay पर लगे इफ्तार पार्टी में मुसलमानों का अपमान करने के गंभीर आरोप, पुलिस में हुई शिकायत दर्ज