Modi Lashed Out at Congress in Punjab

 

इंडिया न्यूज, जालंधर:

Modi Lashed Out at Congress in Punjab प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं। यहां पीएपी ग्राउंड में अपना संबोधन उन्होंने बोले सो निहाल सत श्री अकाल से शुरू करते हुए विपक्ष पर करारे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि जालंधर में देवी तालाब के दर्शन करने जाऊं। लेकिन यहां की पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। पीएम मोदी ने मंच से नया नारा देते हुए कहा कि नवां पंजाब भाजपा दे नाल। इसके बाद उन्होंने पंजाब के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मैं पंजाब का विकास करना चाहता हूं।

Modi Lashed Out at Congress in Punjab

Read More: West Bengal Civic Election Result  टीएससी जीत की ओर, आसनसोल समेत सभी निकायों में भाजपा की स्थिति खराब

जालंधर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए पंजाब पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने जालंधर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की हुई है। पुलिस के जवान रैली के बाहर और अंदर आने जाने वालों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एंबूलेंस समेत फायर बिग्रेड का भी खास तौर पर इंतजाम किया हुआ है। यही नहीं जालंधर के हर बड़े अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है।

Modi Lashed Out at Congress in Punjab

Read More: Punjab Assembly Election Enthusiasm Intensified डेरा ब्यास में पीएम मोदी ने की डेरा प्रमुख से मुलाकात

पंजाब में नशे पर कसेंगे लगाम

इस दौरान पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम पंजाब का विकास करने के लिए आए हैं। पंजाब में नशे पर लगाम कसी जाएगी। पंजाब को नशामुक्त किया जाएगा। पंजाब के युवाओं को नई दिशा देने के लिए नवां पंजाब नई टीम दे नाल का शुभारंभ किया गया है। कॉरिडोर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब वासियों की आस्था को देखते हुए हमने करतारपुर कॉरिडोर खुलवाया।

पंजाब में नशे पर कसेंगे लगाम

Read More: Rahul Gandhi Spoke in Hoshiarpur पंजाब में अबकी बार अरबपतियों की नहीं, गरीबों की बनेगी सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook