India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खुशी जताने और सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को बधाई देने वाले मोहम्मद नौशाद को झारखंड में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को बोकारो के मखदुमपुर से गिरफ्तार किया।

35 वर्षीय आरोपी मोहम्मद नौशाद ने बिहार के एक मदरसे में कुरान की शिक्षा लेकर डिग्री हासिल की है। फिलहाल वह अपने पिता के साथ बोकारो में रह रहा है। उसका एक भाई दुबई में है, जिसके नाम से आवंटित सिम कार्ड का इस्तेमाल कर नौशाद इंस्टाग्राम, एक्स (पहले ट्विटर) और फेसबुक चलाता है। बुधवार को जब पूरा देश आतंकी हमले में मारे गए लोगों के गम में डूबा था, तब नौशाद रात में आतंकियों को बधाई दे रहा था।

‘शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा’

नौशाद ने एक्स पर उर्दू में लिखा था, ‘शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे। आमीन, आमीन। हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए।’ इसके साथ ही उन्होंने तीन स्माइली इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की। इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट भी किए, जिसमें उन्होंने बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें लिखीं।

नौशाद के ट्वीट के बाद लोग लगातार झारखंड पुलिस को टैग कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आरोपी इससे पहले भी सोशल मीडिया पर बेहद भड़काऊ बातें लिखता रहा है। इससे पहले भी लोगों ने झारखंड पुलिस से उसकी शिकायत की थी। अब एक बार फिर उसने पुलवामा हमले को लेकर जहर उगलने की हदें पार कर दी हैं।

नौशाद को गिरफ्तार कर लिया

मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी मनोज स्वर्गारी ने तकनीकी सेल को शामिल कर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने रात भर की मशक्कत के बाद बुधवार सुबह नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। उससे थाने में पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

‘हम हिंदुओं से अलग हैं’, PAK आर्मी चीफ के बयान के ठीक 6 दिन बाद पहलगाम में धर्म पूछकर मारी गोली, इत्त्तेफाक या साजिश?

आतंकवाद का खुला समर्थन

नौशाद ने उर्दू में लिखा, ‘शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें खुश रखे।’ इसके साथ ही उन्होंने देश के सामाजिक संगठनों और मीडिया को निशाना बनाने की बात भी कही, जिसे हिंसा को बढ़ावा देने का सीधा प्रयास माना जा रहा है। उनकी इन हरकतों से इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा।

पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुटी

घटना की गंभीरता को देखते हुए बोकारो पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया। तकनीकी सेल की मदद से नौशाद को मखदुमपुर से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ चल रही है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि नफरत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमास के पैटर्न में हुआ पहलगाम आतंकी हमला… इजरायल में भी खेला गया था ऐसा ही खूनी खेल, जाने क्या है दोनों में लिंक?