India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mohammed Kaif Birthday : मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की गिनती क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन फील्डर में होती है। कैफ ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर बल्लेबाज से की थी लेकिन उन्होंने अपनी पहचान बेहतरीन फील्डर के रूप में बनाई। मोहम्मद कैफ आज यानी 1 दिसंबर को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। तो आज जानिए उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जोड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
साल 2000 में पहले टेस्ट डेब्यू किया
मोहम्मद कैफ को क्रिकेट का खेल विरासत में मिला है। उनके पिता मोहम्मद तारिफने उत्तर प्रदेश के अलावा रेलवे क्रिकेट टीम के लिए भी क्रिकेट खेल चुके है। वहीं कैफ के बड़े भाई मोहम्मद सैफ ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट खेला है। कैफ ने साल 2000 में पहले टेस्ट डेब्यू किया और फिर वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने के लिए उन्हें दो साल का समय लगा। इसी साल उन्होंने नेटवेस्ट ट्रॉफी अपनी बेस्ट पारी खेली।
तीन टीमों की ओर से खेल चुके कैफ
कैफ घरेलू क्रिकेट में तीन टीमों की ओर से खेले। वह साल 2014 तक उत्तर प्रदेश टीम से जुड़े हुए थे। उन्होंने 2014 में उत्तर प्रदेश की कप्तानी छोड़ी और आंद्र प्रदेश की टीम से जुड़ गए। यहां भी वह कप्तान रहे। 2015-16 के सीजन में वह छत्तीसगढ़ से जुड़ गए और वहां बतौर खिलाड़ी और मेनटॉर इस टीम से जुड़े रहे।
ये भी पढ़ें – Koffee With Karan 8: करण जौहर ने काजोल से फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को लेकर की चर्चा, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात