इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Money Laundering Case): नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब किया है। वहीं मामले पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधा है। ईडी ने सोनिया और राहुल को आठ जून को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। कांग्रेस ने बताया कि सोनिया गांधी पूछताछ में शामिल होंगी। अगर, राहुल दिल्ली में रहे, तो वे भी पूछताछ में जाएंगे।
पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत बयान दर्ज करेगा ईडी
पार्टी द्वारा प्रमोटेड यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए यह मामला दर्ज किया गया है। यंग इंडियन को नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिकाना हक प्राप्त है।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी प्रिवेंशन आफ मनी लान्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है। मामले में कांग्रेस के दो बड़े नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे को बीते 12 अप्रैल को जांच में शामिल किया गया था। नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है।
बदले की राजनीति कर रही बीजेपी : कांग्रेस
रणदीप सिंह सुरजेवाला और अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सोनिया और राहुल को ईडी का समन भेजना, बीजेपी की बदले की राजनीति है। बीजेपी ने देश के अन्य विरोधियों के साथ भी ऐसा ही किया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा यह कोई मामला नहीं बनता है। इसे 2015 में बंद कर दिया गया था।
सुरजेवाला ने कहा कि नेशनल हेराल्ड 1942 में शुरू किया गया था और तब भी अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, आज मोदी सरकार भी ईडी का इस्तेमाल कर यही कर रही है। इससे कांग्रेस डरेगी नहीं।
ये भी पढ़ें : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केके का निधन पर उनके लिए बंदूक की सलामी की घोषणा की
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube