इंडिया न्यूज, (Money Laundering Case) : तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस के बाद अब एक्ट्रेस एवं डांसर नोरा फतेही (Actress Nora Fatehi) भी जांच एजेंसी के निशाने पर आ गई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नोरा फतेही से पूछताछ की है। बता दें कि दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा में उनसे करीब 4 घंटे की पूछताछ की गई है।

सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को दी थी बीएमडबल्यू कार

बताया जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने दिसंबर-2020 में नोरा फतेही को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी, लेकिन इन आरोपों से इनकार करते हुए नोरा फतेही का कहना है कि उन्हें ये कार सुकेश ने नहीं, बल्कि उनकी पत्नी लीना मारिया ने चेन्नई में एक इवेंट का हिस्सा लेने के बदले में दी थी।

Actress Nora Fatehi

आरोपी सुकेश पर करोड़ों की वसूली का केस

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपए की वसूली का केस चल रहा है। सुकेश के साथ नोरा फतेही के भी तार जुड़ने के कारण उनसे कई सवाल पूछे गए हैं।