India News (इंडिया न्यूज), Monsoon: दिल्ली -एनसीआर में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो कई इलाकों के लिए आफत बन गई है। थोड़ी सी ही बारिश में दिल्ली के कई इलाकों में सड़क मिनी स्विमिंग पूल बन गई है। जगह-जगह जलभराव हो गए हैं। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ घंटे की भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। साथ ही दिन भर काले बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

  • Delhi-NCR में भारी बारिश
  • कई जगहों पर जल भराव
  • अलर्ट जारी

IPL 2025: प्लेयर रिटेंशन और सैलरी कैप…,IPL मेगा ऑक्शन में हो सकते हैं ये बदलाव

दिल्ली में बारिश

IMD की मानें तो आज रविवार को दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे। अनुमान है कि हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान की बात करें तो 37 और न्यूनतम 28 डिग्री तक रहने के आसार हैं। कल यानि 22 से लेकर 24 जुलाई तक के लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बादल छाए रहने के आसार हैं।

अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम 26 से 28 डिग्री रहने का अनुमान है। इसके बाद एक बार फिर बारिश रुठ जाएगी। वहीं 25 और 26 जुलाई को हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 से 27 डिग्री तक रहेंगे। हालांकि दिल्ली से शायद इस बार का मानसून नाराज नजर आ रहा है। एक दिन बारिश हो रही है वहीं पांच दिन के लिए गायब जा रही है। जिसकी वजह से दिल्ली वालों को बारिश के मौसम में भी तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के साथ ऐसे कई राज्य हैं जिनकी हालत अभी खराब है।

Champions Trophy 2025: ‘भारत को पाकिस्तान लाना ICC का काम…’, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर PCB चीफ का बड़ा बयान