India News (इंडिया न्यूज), Monsoon Session: अगले सप्ताह से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में आपदा प्रबंधन अधिनियम में संशोधन समेत छह नए विधेयक पेश किए जाएंगे। गुरुवार शाम को लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन में इन विधेयकों की सूची प्रकाशित की गई। मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा।

23 जूलाई को वित्त मंत्री पेश करेंगी केंद्रीय बजट

मंगलवार यानी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करने जा रही है। वित्त विधेयक के साथ सूचीबद्ध अन्य विधेयकों में भारतीय विमान विधेयक 2024, बॉयलर विधेयक, कॉफी (संवर्धन एवं विकास) विधेयक और रबर (संवर्धन एवं विकास) विधेयक शामिल हैं। इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय एजेंडा तय करने के लिए एक कार्य मंत्रणा समिति का भी गठन किया है।

Petrol-Diesel Price Today: पटना, लखनऊ और मुंबई के साथ इन शहरों में रुला रहे कच्चे तेल के दाम, यहां चेक करें ताजा रेट

समिति में ये लोग हैं शामिल

लोक की अध्यक्षता वाली समिति में सुदीप बंद्योपाध्याय (टीएमसी), पीपी चौधरी (बीजेपी), लवु कृष्ण देवरायलु (टीडीपी), निशिकांत दुबे (बीजेपी), गौरव गोगोई (कांग्रेस), संजय जयसवाल (बीजेपी), दिलेश्वर कामत (जेडीयू), भर्तृहरि महताब (बीजेपी), दयानिधि मारन (डीएमके), बैजयंत पांडा (बीजेपी), अरविंद सावंत (शिवसेना-यूबीटी), के सुरेश (कांग्रेस), अनुराग ठाकुर (बीजेपी) और लालजी वर्मा (एसपी) शामिल हैं।

Vaginal Infection: खूबसूरत मानसून प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए क्यों माना जाता खतरनाक? समय रहते जान लें