India News (इंडिया न्यूज़), Monsoon Session 2023, नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो जाएगा। सत्र की तारीखों पर संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति यानी कि CCPA ने मुहर लगा दी है। CCPA  की बैठक की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अध्यक्षता की है। इस बैठक में तारीख को लेकर फैसला हुआ है। केंद्र की मोदी सरकार समान नागरिक संहिता यानी कि UCC को लेकर मॉनसून सत्र में बिल पेश कर सकती है।

प्रल्हाद जोशी ने किया ट्वीट

बता दें कि संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “संसद का मॉनसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।”