India News (इंडिया न्यूज़), Monu Manesar Arrested: पुलिस ने मंगलवार (12 सितंबर) को हरियाणा और राजस्थान में कई मामलों में वांछित आरोपी मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा की पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी ने मोनू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने का वीडियो सामने आया है।
अगस्त में मोनू ने डाली थी भड़काऊ पोस्ट
मोनू की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस भी हरियाणा पुलिस के संपर्क में है। हरियाणा की एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह के मुताबिक अगस्त के महीने में मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली थी। इस मामले में नूंह पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया है।
नासिर और जुनैद लिंचिंग मामले में वांछित है मोनू
भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा ने मानेसर की गिरफ्तारी पर कहा कि ”हमें जानकारी मिली है कि हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है, जो नासिर और जुनैद (लिंचिंग) मामले में वांछित है। हरियाणा पुलिस अपनी आगे की प्रक्रिया कर रही है और हमारे अधिकारी उनके संपर्क में हैं। जब उनकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, (हमारी) जिला पुलिस उनकी प्रक्रिया शुरू कर देगी।”
इन मामलों मेंं भी मोनू का हाथ
नूंह हिंसा के अलावा मोनू मानेसर को 21 अन्य लोगों के साथ दो मुस्लिम व्यक्तियों – जुनैद और उसके चचेरे भाई नासिर के अपहरण और हत्या में नामजद किया गया था। जुनैद-नासिर के जले हुए शव 16 फरवरी को राजस्थान के भिवानी में एक जली हुई कार में पाए गए थे।
कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
मोनू मानेसर को पुलिस ने नूंह कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हे जमानत नहीं मिली। कोर्ट ने मोनू मानेसर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। मोनू मानेसर के वकील सोमनाथ शर्मा ने मीडिया कर्मियों को दी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें-पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह के PoK वाले दावे पर संजय राउत का बयान, कहा- ‘पद पर थे, तभी लेना था’