चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुजरात के मोरबी शहर में पुल गिरने से 135 लोगों की मौत पर शोक जताया है, उन्होंने मंगलवार 1 नवम्बर को राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे शोक संदेश में कहा कि ये समाचार सुनकर ‘स्तब्ध’ हूं चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने संदेश में हादसे पर शोक जताया है।
चीन के अन्य नेताओं ने भी प्रकट किया दुख
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अलावा चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी प्रधानमंत्री मोदी जी को शोक संदेश दिया है, चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने भी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर को मोरबी में हुए हादसे को लेकर शोक संदेश भेजा है, वांग ने हादसे में हुई मौतों को लेकर संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवारों व घायलों के प्रति सहानुभूति जताई है।
जो बाइडेन ने भी जताया था दुख
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हादसे को लेकर कहा था कि आज हमारा दिल भारत के साथ हैपूरा अमेरिका गुजरात के लोगों के शोक में उनके साथ है और उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने पुल टूटने के चलते अपने प्रियजनों को खो दिया अमेरिका और भारत अपरिहार्य साझेदार हैं, हमारे नागरिकों के बीच गहरे संबंध हैं इस कठिन घड़ी में हम भारतीयों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।
ये भी पढ़ें- Crime News: दुष्क्रम करने के बाद प्राइवेट पार्ट में लगाए पटाखे, वीडियो भी वायरल