मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ने हादसे में मरने वालों की परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है, वहीं घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है।

35 से ज्यादा ने गंवाई जान

मोरबी से विधायक ब्रजेश मेरजा ने बताया है कि इस हादसे में करीब 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

राहुल गांधी ने जताया दुख

मोरबी में हुए हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दुख जताया है उन्होंने लिखा गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें।