गुजरात में केबल पुल टूटने से बड़ा हादसा, पीएम मोदी जा सकते हैं मोरबी पुल पर करीब 150 लोग मौजूद थे, बताया जा रहा है कि नगर पालिका से इस पुल को फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला था।

PM मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से हादसे की ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे को लेकर सीएम भूपेंद्र पटेल से जानकारी प्राप्त की है, वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमें मोरबी के लिए रवाना की गई हैं।

रेस्क्यू के लिए वायुसेना के गरुड़ कमांडो को भेजा गया है

गुजरात के मोरबी हादसे के रेसक्यू के लिए वायुसेना के गरुड़ कमांडो को भेजा गया है, नदी में गिरने वाले लोगों के बचाने के लिए पहले से ही बचाव दल की टीमें जुटी हुई है। मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर बोलते हुए घटनास्थल पर मौजूद गुजरात के पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा ने बताया कि इस घटना में 60 लोगों की मृत्यु हुई है और बचाव कार्य जारी है।

सीएम भूपेंद्र पटेल मोरबी रवाना, अब तक 60 लोगों की हुई मौत

मोरबी में केबल पुल टूटने से हुए दर्दनाक हादसे से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इसी बीच सीएम भूपेंद्र पटेल मोरबी के लिए रवाना हो गए हैं।