India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में ग्रामीणों और आउटसोर्सिंग समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई। आगजनी, गोलीबारी, बमबाजी की घटना में 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थिति तब बिगड़ गई जब बीसीसीएल लोदना एरिया 10 के अलकडीहा ओपी क्षेत्र में चल रहे एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में ओबी डंप को लेकर ग्रामीणों और कंपनी के आउटसोर्सिंग समर्थकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
क्या है पूरा मामला?
अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागोड़ा देव प्रभा आउटसोर्सिंग समर्थकों और सुरुंगा ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में तिसरा थाना प्रभारी समेत दो ग्रामीण घायल हो गए हैं। वहीं आउटसोर्सिंग समर्थकों के भी घायल होने की खबर है। इस बीच ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने कैंप में तोड़फोड़ की और कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कैंप के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया। झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थिति तनावपूर्ण है।
मौके पर पहुंची पुलिस
सिंदरी अनुमंडल के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हिंसक झड़प में महिलाएं भी घायल हुई हैं। कई घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, 25 से अधिक बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया है। ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग समर्थकों पर पथराव, फायरिंग और बमबाजी का आरोप लगाया है। डर के कारण गांव में नहीं घुसे सुरुंगा गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। ग्रामीण काफी गुस्से में हैं। वे आउटसोर्सिंग कंपनी पर उनकी जमीन पर ओबी डंप करने का आरोप लगा रहे हैं।
ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप
ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी गांव में नहीं घुस पा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना मुआवजा दिए उनकी जमीन पर ओबी डंप किया जा रहा है। उनकी जमीन पर ओबी डंप का पहाड़ खड़ा कर दिया गया है। उनका कहना है कि शनिवार को कंपनी उनकी जमीन पर ओबी डंप कर रही थी, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कंपनी ने आउटसोर्सिंग समर्थकों से उन पर हमला करवा दिया। मौके पर पुलिस मौजूद है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना में 4 से 5 लोग घायल हुए हैं। बमबाजी और गोलीबारी की घटना की जांच की जा रही है।
BJP की प्रचंड़ जीत पर ये क्या बोल गईं बसपा सुप्रीमो, दिल्ली नेताओं को लेकर भी दिया चौंकाने वाला बयान