India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत द्वारा किए गए आतंकियों पर हमले में पाकिस्तान और पीओके के आतंकी शिविरों में बैठे हुए 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए। सूत्रों की माने तो बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में आतंकी शिविरों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए कई सटीक हमलों में 80 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं।
80 से ज्यादा आतंकी ढेर
वहीँ सीमा पार अभियान में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह अभियान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए चलाया गया था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। वहीँ भारत ने इसका मुँह तोड़ जवाब दिया और 80 से ज्यादा आतंकियों का नामोनिशान मिटा दिया गया।
लश्कर का अहम हिस्सा हुआ तबाह
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि, बहावलपुर और मुरीदके में दो सबसे बड़े हमले किए गए, जिनमें प्रत्येक स्थान पर अनुमानित 25-30 आतंकवादी मारे गए। मुरीदके के लक्ष्य में मस्जिद वा मरकज तैयबा शामिल था, जो लश्कर का मुख्य केंद्र और वैचारिक मुख्यालय है, जिसे लंबे समय से पाकिस्तान की “आतंक नर्सरी” माना जाता है।