गुजरात। Moscow-Goa Chartered Flights Latest Update: मास्को- गोवा चार्टर्ड फ्लाइट को जामनगर एयरपोर्ट से गोवा के लिए रवाना किया जा चुका है। सोमवार को फ्लाइट के उड़ान के फलस्वरूप बम होने की सूचना के बाद डायवर्ट कर गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर उतारा गया था। जिसके बाद पूरे फ्लाइट को जांच अधिकारियों के द्वारा तलाशी ली गई। जिसके बाद जामनगर हवाई अड्डे के निदेशक ने बम होने की पुष्टि से इनकार कर दिया। कहा- मास्को-गोवा चार्टर्ड उड़ान पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 

 

गौरतलब है कि सोमवार को फ्लाइट के उड़ान के बाद गोवा एटीसी को विमान में बम की सूचना मिली। जिसके फौरन बाद फ्लाइट को नजदीकी जामनगर एयरपोर्ट पर आपातकालीन अवस्था में उतारा गया। विशेषेज्ञों की टीम ने फ्लाइट की तलाशी ली। लेकिन कुछ सदिग्ध नहीं पाया गया। फ्लाइट आज सुबह 10:30 बजे से 11 बजे के बीच गोवा के लिए रवाना होनी थी।