India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rajasthan News : नरैना के आजाद चौक स्थित बागड़ों के मोहल्ले में करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद परिजनों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस अधिकारी ने बताया हादसे की शिकार धापू देवी पत्नी धनाराम जाट (60) उसकी बेटी लाली देवी पत्नी नंदाराम जाट (45) नरैना में बागड़ों का मोहल्ला आजाद चौक नरैना की रहने वाली थी। लाली देवी अपनी मां धापू देवी के साथ नरैना में रह रही थी। विद्युत पोल से उनके मकान में लगे मीटर की सर्विस लाइन में पिछले कुछ दिनों से करंट आ रहा था।
ऐसे लगा करंट
पुलिस ने बताया धापू देवी का हाथ सर्विस लाइन से छू गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गई। मां को बचाने के लिए उसकी बेटी लाली देवी आई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। परिजनों ने दोनों को झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। लाली देवी के पुत्र रमेश चौधरी ने नरैना थाने में विद्युत निगम के कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़े-