India News (इंडिया न्यूज), Sakib Hussain Ipl 2025 Auction : इस बार आईपीएल 2025 की नीलामी पिछली बार से काफी अलग होने जा रही है, इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी इस नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, कई युवा खिलाड़ी भी इसमें शामिल हैं। जिन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है। इसी कड़ी में बिहार के गोपालगंज जिले के शाकिब हुसैन भी शामिल हैं। शाकिब हुसैन महज 20 साल के हैं। इस साल की नीलामी में वे 30 लाख के बेस प्राइस के साथ बिकने को तैयार हैं। आईपीएल में शाकिब हुसैन सीएसके और केकेआर टीम के लिए नेट बॉलिंग में शामिल हैं। इतनी कम उम्र में भी उनकी कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणादायी है।

जेवर बेचकर बेटे का पेट पाला

केकेआर ने युवा गेंदबाज शाकिब हुसैन के संघर्ष की कहानी बताई। इसमें उनकी मां ने वह कहानी बताई जब बेटे के पास तेज गेंदबाजी के लिए खास जूते भी नहीं थे। जब उन्होंने यह बात अपनी मां को बताई तो उन्होंने अपने गहने बेचकर पैसे बेटे शाकिब को दे दिए। शाकिब की गेंदबाजी को देखकर महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।

क्रिकेट नहीं, सेना में जाना चाहते थे

आपको बता दें कि शुरुआती दिनों में शाकिब हुसैन क्रिकेट नहीं, बल्कि भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते थे। सेना में शामिल होने के लिए वह रोज सुबह उठकर दौड़ने जाते थे। वहीं, शाकिब की स्पीड देखकर कुछ लोगों ने उन्हें क्रिकेट खेलने की सलाह दी। तभी से शाकिब की क्रिकेट में रुचि पैदा हुई और फिर वह इसका लुत्फ उठाने लगे। शाकिब बताते हैं कि शुरुआती दिनों में जब वह टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलते थे तो उन्हें 500 तक मिलते थे। अगर वह कहीं दूर खेलने जाते तो उन्हें 1000 रुपये तक मिल जाते थे। इसी से घर का खर्च चलता था। शाकिब दाएं हाथ की तेज मध्यम गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं।

स्वागत जूनियर हिटमैन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता, वाइफ रितिका ने दिया खूबसूरत बेटे को जन्म!

आईपीएल 2024 में किसी टीम ने नहीं चुना

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 की नीलामी में शाकिब को किसी ने नहीं चुना, लेकिन वह इससे निराश नहीं हुए बल्कि उन्होंने और मेहनत करने का फैसला किया। इसी नीलामी में कोलकाता की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि, उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस साल शाकिब 150 से 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की तैयारी कर रहे हैं।

PKL-11: बेंगलुरू बुल्स को 10 अंक से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई दबंग दिल्ली केसी की टीम