India News MP (इंडिया न्यूज़),MP Cabinet Meeting: MP सरकार की आज यानी की शनिवार (5 अक्तूबर) को होने वाली कैबिनेट बैठक बेहद खास होगी। आपको बता दें कि पहली बार ओपन एरिया में कैबिनेट बैठक होगी। यह बैठक दमोह के सिंग्रामपुर में आज दोपहर में होगी। बैठक को लेकर CM मोहन यादव ने बताया कि , राज्य सरकार राष्ट्र के लिए योगदान देने वाली वीरांगनाओं, शासिकाओं की याद में अनेक नए प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब रानी दुर्गावती के सम्मान में दमोह के सिंग्रामपुर में उनकी जयंती के मौके पर यह कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।
विशेष रूप से उजागर किया जाएगा
आपको बता दें कि सिंग्रामपुर में होने वाली बैठक ओपन एरिया में होगी, जो रानी दुर्गावती के सुशासन, उनकी कार्यकुलता और महिलाओं के सशक्तिकरण से अधिक प्रेरित है। बैठक के एरिया का डिजाइन रानी दुर्गावती के किले की सुंदरता को दिखाएगा। इसमे एक किला नुमा प्रवेश द्वार और भगवान शिव जी का मंदिर भी शामिल है। बता दें कि छतें और दीवाल रानी के जीवन की संपूर्ण यात्रा को जीवंत रूप से प्रस्तुत करेंगी, जिसमें नारी युद्ध, प्रगतिशील शासन और महिलाओं के सशक्तिकरण में उनकी भूमिका को विशेष रूप से बताएगा।
ओपन एरिया डिजाइन किया गया
बता दें कि कैबिनेट बैठक के लिए जो ओपन एरिया डिजाइन किया गया है, उसमें शानदार पत्थर की दीवारें, मेहराबदार खिड़कियां और 1 मध्यकालीन किले की प्रमाणिकता को दर्शाने वाले तत्व शामिल भी हैं।
CET Exam: अपने ही जिले में दे सकेंगे अब CET का पेपर, इन 2 जिलों के बच्चों को हो सकती है परेशानी