India News(इंडिया न्यूज), MP-CG Chief Minister Oath Ceremony Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बुधवार को मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। डॉ. मोहन यादव बुधवार सुबह 11:30 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

वहीं,  छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दो उप-मुख्यमंत्रियों और 10 कैबिनेट मंत्रियों के साथ रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 2:00 बजे शपथ लेंगे।


शपथ ग्रहण की लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहें..


अमित शाह और जेपी नड्डा पहुंचे छत्तीसगढ़

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे।


हिमंत बिस्वा पहुंचे छत्तीसगढ़

असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साई के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा- “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी राज्य में अपने सभी वादे पूरे करेगी।”


मोहन यादव ने भोपाल में  ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

बीजेपी नेता मोहन यादव ने भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

 


छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव ने की पूजा-आर्चना

शपथ ग्रहण समारोह से पहले छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर स्थित अपने आवास पर पूजा-अर्चना की।

 


एम पी पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे।


ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे भोपाल

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव और मनोनीत उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे।


मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा- मोहन यादव

  • मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा… शपथ ग्रहण समारोह में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं…”


एमपी में राज्यपाल मंगूभाई दिलाएंगे शपथ

  • मध्य प्रदेश में राज्यपाल मंगूभाई पटेल नवनियुक्त मुख्यमंत्री और अन्य को शपथ दिलाएंगे।

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि

  • छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे, जो कार्यक्रम स्थल पर एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे।