India News (इंडिया न्यूज), MP DEPUTY CM Jagdish Devda : ऑपरेशन सिंदूर के बाद से देश में नेताओं द्वारा विवादित बयान बाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर विवादित बयान दे दिया है। देवड़ा ने बयान देते हुए कहा है कि भारतीय सेना पीएम के चरणों में नतमस्तक है।
उनके इस बयान के बाद से राज्य में ही नहीं बल्कि देश में भी बवाल मच गया है। एक प्रदेश के डिप्टी सीएम द्वारा दिए गए ऐसे बयान के बाद हंगामा मच गया है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी मंत्री विजय शाह के द्वारा भी विवादित बयानबाजी की गई थी।
‘भारतीय सेना पीएम के चरणों में नतमस्तक’
जबलपुर में आयोजित एक सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा कि, आज पूरा देश, देश की सेना और हमारे सैनिक भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। देवड़ा ने आगे कहा कि जिस तरह पीएम मोदी ने हाल ही में पहलगाम अटैक का बदला लिया, वह काबिल-ए-तारीफ है। देवड़ा के इस बयान पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने PM मोदी के लिए तालियां भी बजाईं।
पीएम की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था पीएम मोदी की नीतियों और फैसलों के कारण ही मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं आज पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं। देवड़ा ने कहा कि मन में बहुत क्रोध था कि जो पर्यटक गए थे, उनका धर्म पूछकर चुन-चुनकर मारा गया. महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके, उनके सामने गोली मारी गई।
इससे पूरे देश में आक्रोश था, जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा, जब तक उन लोगों को नहीं मारा जाएगा जिन्होंने माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम किया, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।
कांग्रेस हुई हमलावर, की माफी की मांग
डिप्टी सीएम देवड़ा के विवादित बयान के बाद कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया है. विपक्ष ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि सेना को राजनीति में घसीटना गलत है, कांग्रेस प्रवक्ताओं ने देवड़ा से माफी की मांग की है और कहा है कि सेना देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करती है और किसी व्यक्ति विशेष के आगे नहीं झुकती।
क्या सच में तोड़ा गया कर्नल सोफिया कुरैशी का घर? पुलिस ने खोल कर रख दी सारी पोल