India News (इंडिया न्यूज़) MP Election Results : आज (3 दिसंबर) को देश के चार राज्यों में मतगणना हो रही है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में इससे पहले विधानसभा चुनाव खत्म हुए। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों के विधानसभा चुनाव सभी पार्टियों के लिए सेमीफाइल मुकाबले की तरह हैं। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने जीत हासिल कर ली है।

तेलंगाना में कांग्रेस ने पहली बार जीती

मध्य प्रदेश समेत अन्य चार राज्यों में आज विधानसभा चुनाव की मतगणना थी। जिसमे से तीन राज्यों में बीजेपी ने सरकार बनायीं है। वही एक राज्य में कांग्रेस का दबदबा रहा है। तेलंगाना में कांग्रेस ने पहली बार जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है। मध्यप्रदेश में अभी तक की मतगणना के बाद चुनाव आयोग ने कहा बीजेपी मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है। वोटों की गिनती अभी भी जारी है।


इसी बीच मध्यप्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीत के बाद बधाई दी और कहा कि “इस बार की विजय बहुत बड़ी है। कुछ लोगों ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर है और कुछ ने कहा ‘कांटे की टक्कर है लेकिन ना कांटा मिला ना टक्कर’…”

मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों पर एक साथ वोटिंग हुई थी। जिसकी मतगणना आज थी। अभी तक के रुझानों के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है। वही बात कांग्रेस की करें तो 66 सीटों पर सिमट गई है। मध्यप्रदेश में निर्दलीयों को महज 1 सीट हासिल हुई है।

ये भी पढ़े