India News (इंडिया न्यूज़), MP Karthik Sharma: नूंह हिंसा में घायल DCP से सांसद कार्तिक शर्मा ने मुलाकात की। 31 जूलाई को बृजमंडल शोभा यात्रा के दौरान नंहू में एक संप्रदायिक हिंसा हुई थी। इस हिंसा से निपटने के लिए पुलिस का अहम योगदान रहा था। हिंसा के दौरान DCP सज्जन सिंह घायल हो गए थे। जिसे देखते हुए सांसद कार्तिक शर्मा ने DCP सज्जन सिंह से मुलाकात की।

DCP से मुलाकात के बाद संसद कार्तिक शर्माा ने कहा कि नंहू की हिंसा निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिंसा से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस बल की प्रश्नशंशा करते हुए कहा कि हिंसा को काबू करने में पुलिस प्रशासन का अहम योगदान रहा है, पुलिस के पराक्रम से इस हिंसा को नियंत्रित किया है। ऐसे पुलिस वालों का मान सम्मान बढ़या जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “मैं सीएम मनोहर लाल खट्टर को इन पुलिस कर्मियों का नाम दूंगा और गृहमंत्री से भी बहादूर पुलिस कार्मियों का नाम रिकमेंड करुगा।”

https://www.facebook.com/watch/?v=964538624659179

बता दें कि 31 जूलाई को हरियाणा के नूंह में धर्मिक यात्रा के दौरान संप्रदायिक हिंसा की घटना सामने आई। इस घटना में 2 होम गार्ड समेत 6 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी और कई गाड़ियों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया । घटना के बाद नूंह समेत आस पास के चार जिलों में धारा 144 लागू करते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया। वहीं हिंसा के बाद नूंह में अब तक इटरनेट सुविधा वाधित है।

ये भी पढ़ें – JP Nadda Himachal Visit: जेपी नड्डा ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सुक्खू के साथ की बैठक, राज्य में बाढ़ से हुई तबाही का लिया जायजा