India News (इंडिया न्यूज), MP Minister Vijay Shah Viral Video: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना आपत्तिजनक बयान दिया। जय शाह ने कहा कि ‘जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, पीएम नरेंद्र मोदी ने उन कटे-पिटे लोगों को उनकी एक बहन को भेजकर ऐसी-तैसी करवा दी। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि, “पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों को नंगा किया, लेकिन हमने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजा और उनकी पिटाई करवाई।

मंत्री जी की फिसली जुबान

आतंकियों ने कहा था कि मोदी से कहो कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और नंगा किया। इसलिए पीएम मोदी ने उनकी बहन को हमारे सेना के विमान में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।” मंत्री ने कहा, “पीएम मोदी समाज के लिए जी रहे हैं। वे समाज के लिए अपनी जान लगा रहे हैं और जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर नष्ट किया था, हमने उनकी बहनों को उनके पास भेजा और उन्हें पिटवाया। उन्होंने हमारे हिंदुओं को कपड़े उतारकर मारा और पीएम मोदी ने उनकी बहनों को विमान से उनके घर भेजा और उन्हें पिटवाया।

भारत आतंकियों पर बरसा रहा मौत…तो वहीं पड़ोसी देश ने मासूमों पर गिरा दिया बम, मच गई चीख-पुकार

पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे। इसलिए उनकी समुदाय की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा बनाया है, तो तुम्हारे समुदाय की बहन आएगी और तुम्हें नंगा कर देगी। उन्होंने अपनी जाति और समुदाय की बहन को भेजकर हमारी बहनों के सम्मान और वैवाहिक सुख का बदला लिया।” विजय शाह ने कहा, “पीएम मोदी ने कहा था कि वह उन्हें धूल में मिला देंगे। आतंकवादी अपने घरों में बैठे थे और उन्हें पीटा गया। कोई 56 इंच की छाती वाला ही ऐसा कर सकता है।” विजय शाह ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और हम सुरक्षित हैं।

Cancer की कट्टर दुश्मन है ये 3 चीजें, हफ्ते में 1 बार लिजिएं बस खा, शरीर में कभी नहीं पनप सकते कैंसर सैल्स