India News (इंडिया न्यूज़), MP News: देश भर में आजादी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी कड़ी में इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद बंदियों को भी आजादी महोत्सव पर उनके अच्छे चाल चलन के तहत रिहा किया गया है।इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद बंदियों को आज उनके अच्छे चाल चलन के चलते रिहा किया गया है।
बता दे सेंट्रल जेल 26 जनवरी और 15 अगस्त को जेल में बंद कैदियों को उनके अच्छे चाल चलन के चलते रिहा किया जाता है , और इसी के चलते इस बार भी 15 अगस्त को भी इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को रिहा किया गया है, बता दे इस बार इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद 24 बंदियों को रिहा किया गया ,जिसमें दो महिला कैदियों के साथ ही 22 पुरुष कैदी शामिल है,जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने इस दौरान बताया की जिन कैदियों को रिहा किया गया वह सभी अजीवन सजा के बंदी थे लेकिन जेल में रहते हुए उनका व्यवहार काफी अच्छा था और उनके इसी व्यवहार को देखते हुए शासन ने उनकी बची सजा को माफ कर दिया , वही जो भी बंदी आज केंद्रीय जेल से रिहा हुए उनको पुष्पमाला डालकर उन्हें जेल से रिहा किया गया, साथ ही जेल के अंदर बंद रहने के दौरान उन्होंने जिस तरह जेल के अंदर जो काम किया उससे जो कमाई की वह भी जेल प्रबंधक ने उन्हे सोपी है।
यह भी पढ़े-
- जयंत चौधरी पर बोले धर्मेंद्र यादव, एनडीए में शामिल होने का कयास लगाना विरोधियों की साजिश
- क्रिस्चियन परिवार ने कब्रिस्तान से अतिक्रमण हटाने की मांग, शवों को दफनाने के लिए नही मिल रही ज