India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के CM मोहन यादव अपने गृह नगर उज्जैन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर प्रशासन ने आवश्यक आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि , ”CM डॉ.मोहन यादव का उज्जैन में 13 अक्टूबर को विभिन्न लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है.” कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए।

आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए

कलेक्टर और SP ने कार्तिक मेला प्रांगण कार्यक्रम स्थल, सदावल, नानाखेड़ा स्थित नवनिर्मित राजामाता विजयाराजे सिंधिया और निनौरा के पास इन्दौर रोड स्थित प्रतिभा स्वराज प्रायवेट लिमिटेड के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।

जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 13 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले अधिकांश कार्यक्रम CM मोहन यादव की विधानसभा में होने वाले हैं। CM मोहन यादव इस दौरान BJP के कार्यकर्ता और नेताओं से मिलेंगे। वे BJP के सदस्यता अभियान को लेकर भी जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे।

MP News: एक्टिव मोड में CM मोहन यादव, विजयपुर और बुधनी को दी करोड़ों रुपये की सौगातें