India News MP (इंडिया न्यूज़),Gwalior News:डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डेंगू से ग्वालियर में 5 वीं मौत हो गई। 1 परिवार के इकलौते चिराग ने ग्वालियर से उपचार के लिए दिल्ली ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 9 साल के अयांश को 7 अक्तूबर को बिड़ला हॉस्पिटल में डेंगू के लक्षण आने पर एडमिट किया गया था। डॉक्टर लगातार कहते रहे कि हालात में काफी सुधार आ रहा है, लेकिन दशहरा के मौके पर रात में अचानक डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और दिल्ली ले जाने के लिए बोला। परिवार एम्बुलेंस में मासूम को दिल्ली लेकर निकला था, लेकिन धौलपुर तक जा पाये थे। कि मासूम की जान चली गई।

रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी

स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। अयांश श्रीवास्तव, ग्वालियर के थाटीपुर दर्पण कॉलोनी में रहने वाले प्रवीण श्रीवास्तव का एक मात्र बेटा था। वह न्यूट्रिक स्कूल में कक्षा तीसरी का छात्र था। अयांश को कुछ समय से बुखार आ रहा था। 7 अक्तूबर को उसकी हालत अचानक बिगड़ी तो उसे तुंरत घर वालो ने बिड़ला हॉस्पिटल में एडमिट कराया।जहां डॉ. वीके शर्मा की निगरानी में उसका उपचार चल रहा था।उसकी रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी। और प्लेटलेट्स भी कम हो रही थी।इसके बाद भी डॉक्टर लगातार परिवार को सही स्थिति नहीं बताते हुए हालात में काफी सुधार की बात कह रहे थे, लेकिन असल में बच्चे की हालत दिन पर दिन बिगड़ रही थी।

6 अक्टूबर को 9 साल का हुआ था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयांश श्रीवास्तव 6 अक्टूबर को 9 साल का हुआ था। उसका जन्मदिन हर साल धूमधाम से मनाया जाता था, लेकिन इस बार उसकी तबीयत खराब न होने के कारण बड़ा आयोजन नहीं किया गया। परिवार ने घर में ही छोटा सा जश्न किया और सभी ने उसकी लंबी उम्र की कामना की थी, लेकिन 7 दिन बाद ही अयांश दुनिया छोड़कर गया।

गौरी लंकेश के हत्यारों के साथ हिंदू संगठनों ने किया ये काम, पूरा देश रह गया दंग!