India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर में अतिवृष्टि के बाद भी किसानों को कोई राहत नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने खराब हो चुकी सोयाबीन फसल का बकायदा रावण रूपी पुतला बनाकर दहन किया है। इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो चर्चा का विषय बना है। दशहरा पर्व पर रामाखेड़ी, चंदेरी सहित करीब 1 दर्जन गांव के किसानों ने समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में खराब हुई सोयाबीन की फसल का बड़ा सा रावण रूप पुतला बनाया।
अधिक संख्या में गांव वाले एकत्रित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान किसानों ने कोई राहत राशि नहीं मिलने से आक्रोशित होकर नारेबाजी की। इसके बाद किसानों ने खराब हुई सोयाबीन की फसल के बनाए गए रावण पुतले को आग के हवाले करते हुए दहन किया। खराब सोयाबीन के पुतले के दहन करने की खबर सुनकर काफी अधिक संख्या में गांव वाले एकत्रित हो गए थे।
किसानों ने ट्रैक्टर की रैली निकाली
किसान और समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के अुनासर कीटनाशक और अन्य बीमारियां के अलावा कटाई के समय बरसात होने से सोयाबीन की फसल भी खराब हो गई है, जिसे लेकर गांव रामाखेड़ी, गांव संग्रामपुर,आदि दर्जनों गांव के किसानों ने खराब हुई सोयाबीन की फसल को लेकर अपना विरोध किया था। इस दौरान किसानों ने कहीं पेड़ पर चढ़कर घंटी बजाई तो कहीं पानी का सत्याग्रह किया तो कहीं अर्धनग्न होकर खेतों में जोरदार प्रदर्शन किया। कई जगह किसानों ने ट्रैक्टर की रैली निकाली।