India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू थाने के ठीक सामने शिव धाम एजेंसी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को कड़ी मशक्कत से बुझाने की कोशिश की जा रही है। थाने के ठीक सामने एजेंसी होने की वजह से धुआं उठते देख पुलिसकर्मी थाने से एजेंसी की ओर दौड़ पड़े और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर 2 दमकल वाहन आग बुझाने में लगा हुए हैं।
अज्ञात कारणो से आग लगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो बाइक की एजेंसी शिव धाम में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणो से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस ने दमकल कर्मियों को दी। जानकारी लगते ही 2 दमकल के वाहन मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। थाने के ठीक सामने यह एजेंसी है, जिसकी वजह से धुआं उठता देख पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और एजेंसी के अंदर खड़े सभी 2 पहिया वाहनों को बाहर निकाल दिया। हालांकि अभी तक 1 भी मोटरसाइकिल जलने की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन एजेंसी में रखा हुआ ऑइल, टायर और बाइक के पार्ट्स को आग ने अपने आगोश में ले लिया है।
बाइक पार्ट्स के गोदाम में आग फैली हुई
आपको बता दें कि घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस बल मौके पर गया है। एजेंसी के अंदर रखी हुई सभी नई मोटरसाइकिल को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकलवा लिया है। बाइक पार्ट्स के गोदाम में आग फैली हुई है, जिसे बुझाने के लिए 2 दमकल वाहनों के साथ दमकलकर्मी कोशिश कर रहे हैं। घटना शहडोल रीवा मुख्य मार्ग की है, जिसकी वजह से लोगों की रोड पर भीड़ एकत्रित हो गई है। शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता के अनुसार आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि जब पूरे तरीके से आग बुझ जाएगी तभी नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
राहुल गांधी की बढ़ी टेंशन, सावरकर के पोते द्वारा दायर मानहानि केस में पुणे कोर्ट ने किया तलब