India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में मौसम ने अचानक बदल गया और लगातार दूसरे दिन बरसात हुई। गुरुवार की सुबह से मौसम पूरी तरह साफ था और काफी तेज धूप खिली हुई थी। दिनभर धूप के बाद,करीब 4.30 बजे अचानक घने बादल हो गए और तेज गड़गड़ाहट के साथ ठंडी हवाएं चली । इसके कुछ ही देर बाद बरसात शुरू हो गई, जिससे मौसम में ठंडक का भी एहसास हुआ। इस बरसात शहर में कई जगह दशहरे के लिए बनाए गए रावण के पुतले भी भीग गए, जिससे कुछ स्थानों पर उनकी तैयारियों पर काफी असर पड़ा है।
पूरी तरह से सूखा
आपको बता दें कि इस साल अक्टूबर का पहला वीक ही में इंदौर के मौसम में बदलाव दिखा है। शहर के अनेक हिस्सों में मौसम का मिजाज एक जैसा नहीं है। कहीं रिमझिम बरसात हो रही है तो कहीं पूरी तरह से सूखा पड़ा है। यह असमानता हवा के दिशाओं में बदलाव के कारण हो रही है। सीनियर साइंटिस्ट डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया , इस समय शहर में अनेक दिशाओं से हवा आ रही है, जिसका असर मौसम पर काफी पड़ रहा है। इसके अलावा, वातावरण में अब भी पर्याप्त नमी है, जो बरसात की स्थिति को बनाए रखे है।
रावण दहन पर पड़ेगा असर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में अक्टूबर के दूसरे वीक में आए इस मौसम के बदलाव ने लोगों को अचानक ठंड महसूस होने लगी है, जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया है। हालांकि, रावण दहन की तैयारियों पर इसका असर पड़ा है, लेकिन शहर में हल्की बरसात और ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा कर दिया है।
पेशाब करते वक्त दिख रहें हैं ये 5 लक्षण, तो समझ जाएं सड़ गई है आपकी किडनी, तुरंत करवाएं इलाज