India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP की 2 सीटों विजयपुर और बुदनी में उपचुनाव होना है। उससे पहले प्रदेश की सियासत कांग्रेस विधायक के वायरल वीडियो से काफी गरमा गई है। दरअसल, वीडियो में विधायक बाबू जंडेल भगवान शंकर को अपशब्द कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। जिसपर प्रदेशभर के हिंदू-संगठनों ने भारी विरोध जताया है। वहीं भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने पुलिस कमिश्रर को आवेदन देकर विधायक पर FIR दर्ज की मांग की है।
वीडियो वायरल
आपको बता दें कि BJP नेता नरेन्द्र सलूजा ने गुरुवार को अपने एक्स एकाउंट पर विधायक बाबू जंडेल का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “ये है कांग्रेस की नशे की दुकान, कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का भगवान भोलेनाथ जी का नाम लेकर आपत्तिजनक बात बोलते हुए वीडियो काफी वायरल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक दिन पूर्व ही आप नशे पर भाषण दे रहे थे। अब देख लो अपनी पार्टी के नेताओ का चरित्र, किस प्रकार नशे में भगवान शिव जी का भी अपमान कर रहे है। इन्होंने तो चुनाव परिणाम के बाद अपना मुंह काला करने की बात बोली थी, लेकिन इस वीडियो के बाद जनता इनका मुंह चुनाव के पूर्व ही काला करेगी।
वीडियो को काट छांट कर वायरल भी किया
इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बताया कि भगवान शिव जी मेरे भी आराध्य हैं। मैं भगवान शिव जी को पूजता हूं, इस तरह की बात के बारे में मैं सोच नहीं सकता। रामनिवास रावत के लोगों ने मुझे बदनाम करने के लिए वीडियो को एडिट करके वायरल भी किया है।