India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेलीकॉम इंडस्ट्री को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं करने का फैसला किया है। इससे एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सेवाएं देने में काफी आसानी होगी। एलन मस्क ने भी सिंधिया के इस फैसले का जोरदार स्वागत किया है।

ग्राहकों को नुकसान होगा

आपको बता दें कि भारतीय टेलीकॉम कंपनियां सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी चाहती थीं। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और सुनील भारती मित्तल की एयरटेल भी इसके लिए तैयार थीं। लेकिन, सिंधिया ने नीलामी का जमकर विरोध किया। उनके अनुसार इससे प्रतिस्पर्धा काफी कम होगी और ग्राहकों को काफी नुकसान होगा।

सेवाएं देना मुश्किल हो जाएगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने सिंधिया के फैसले का शानदार स्वागत करते हुए बताया- ‘बहुत बढ़िया! हम स्टारलिंक के साथ इंडिया के लोगों की सेवा करने का पूरा प्रयास करेंगे’। स्टारलिंक 1 ऐसी तकनीक है जो सैटेलाइट के जरिए दुनिया भर में इंटरनेट सेवाएं देती है। इससे उन दुर्गम इलाकों तक इंटरनेट पहुंच सकता है जहां अभी तक इंटरनेट नहीं है। रिलायंस जियो और एयरटेल के अनुसार सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी से सभी कंपनियों को बराबरी का मौका मिलेगा। लेकिन,एलन मस्क के अनुसार नीलामी से स्पेक्ट्रम की कीमत बहुत अधिक हो जाएगी और इससे स्टारलिंक को इंडिया में सेवाएं देना काफी मुश्किल हो जाएगा।