India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक शादीशुदा महिला का अपहरण करने पर भीड़ ने एक युवक को ऐसी सजा दी। युवक को सजा देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक की जमकर पिटाई की जा रही है। युवक को चप्पलों की माला पहनाई गई है। युवक की उसकी प्रेमिका ने पिटाई भी की थी। इसके बाद यातना की हर हद पार करते हुए युवक को पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया। अब पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

  • शादीशूदा महिला के अपहरण करने पर भीड़ ने युवक को पीटा
  • चप्पलों की माला भी पहनाई
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

युवक के आधे बाल काट दिए गए और फिर उसकी प्रेमिका ने उसे चप्पलों से पीटा। इतना ही नहीं युवक की आधी मूंछें काट दी गईं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को चप्पलों से पीटा जा रहा है और उसे जूते-चप्पल सिर पर रखने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही उसके मुंह में चप्पल-जूते ठूंस दिए जा रहे हैं. इसके बाद बताया जा रहा है कि इस भीड़ ने महिला की पिटाई भी की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उज्जैन जिले के भाटपचलाना थाने के देवली देसी गांव का है। दरिंदगी की यह घटना चार दिन पुरानी है. जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है।

DMK Candidate List: डीएमके ने जारी उम्मीदवारों की सूची, जानिए किसको कहा से मिला मौका

कहा का है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक युवक घट्टिया थाना क्षेत्र के भीलखेड़ी गांव का रहने वाला है और बंजारा समुदाय से है. युवक की शादीशुदा प्रेमिका बंजारा समुदाय से है. महिला के दो बच्चे हैं. युवक महिला को राजस्थान ले गया था। इसके बाद महिला के परिजन और गांव के लोग दोनों को राजस्थान से पकड़कर भाटपचलाना ले आये. इसके बाद लोगों ने उसे पेड़ से बांध दिया, जूते-चप्पलों की माला पहनाई, उसके परिवार का नाम पूछा और उसके मुंह में जूते ठूंस दिए.