India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: उज्जैन में आज यानी की शनिवार को परंपरागत रूप से दशहरा मनाया जाएगा। इसी मौके पर दशहरा मैदान, कार्तिक मेला ग्राउंड और भैरवगढ़ में रावण दहन भी होगा। दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष ओम अमरनाथ खत्री ने कहा कि उज्जैन के प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ की स्मृति में दशहरा महोत्सव 61 सालो से निरंतर आयोजित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में दशहरा मैदान पर दशहरा महोत्सव मनाए जाने की प्राचीन परंपरा है।
आतिशबाजी की शुरुआत भी करेंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12 अक्टूबर को कलेक्टर नीरज सिंह द्वारा पूजन-अर्चन कर समारोह का प्रारंभ होगा। SP प्रदीप शर्मा भव्य आतिशबाजी की शुरुआत भी करेंगे। CM डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल कालूहेड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल , पूर्व विधायक पारस जैन मौजूद रहेंगे। दशहरा महोत्सव समिति के प्रमुख शिवा ओम खत्री ने कहा कि इस साल भव्य आकर्षक आतिशबाजी का आयोजन कार्यक्रम में सतत 45 मिनट तक चलेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पिलकेन्द अरोरा और डॉ. हरीशकुमार सिंह द्वारा किया जाएगा।
आयोजन का यह 27वां साल
आपको बता दें कि भैरवगढ़ स्थित उन्हेल नाका चौराहे पर रात के 8 बजे 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा । इसके पश्चात दशहरा मिलन समारोह का आयोजन भी होगा। श्री राम नवयुवक मंडल के प्रमुख और पूर्व पार्षद संजय कोरट ने कहा कि आयोजन का यह 27वां साल है। रावण के पुतले का निर्माण उज्जैन निवासी राजेंद्र चावड़ा ने किया गया है, जबकि आतिशबाजी के लिए देवास के कलाकार छोटे खान और आरिफ खान को भी बुलाया गया है।
पाकिस्तान ने इस्लामिक देशों को छोड़ा पीछे, जानें किस मामले में दुनिया में जमाई अपनी हुकूमत