India News(इंडिया न्यूज), MP Suspension:  संसद में हंगामे के बीच लोकसभा में विपक्षी संसदों के निलबंन की झड़ी लग गई है। लोकसभा में आज 49 नए सांसदों को निलंबित किया गया। इसमें विपक्षी संसद सुप्रिया सुले, फारूक अब्दुल्ला, शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम और डिंपल यादव शामिल हैं।

बता दें कि संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार (18 दिसंबर) को कुल 78 विपक्षी सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। इस सत्र के दौरान अब तक निलंबित सांसदों की कुल संख्या 141 हो गई है।

78 सांसदों का हुआ था निलंबन

PTI के अनुसार, सोमवार को 78 सांसदों के निलंबन के साथ, विपक्षी गठबंधन भारत ने राज्यसभा में अपनी लगभग आधी ताकत और लोकसभा में एक तिहाई ताकत खो दी थी। सांसदों को अभद्र व्यवहार और स्पीकर के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

इंडिया अलायंस के राज्यसभा में 95 सांसद हैं, जिनमें से 45 को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह दिल्ली शराब नीति मुद्दे पर जेल में हैं और पहले से ही निलंबित हैं। वहीं, विपक्षी खेमे के पास लोकसभा में कुल 133 सांसद हैं, जिनमें से 46 यानी करीब एक तिहाई निलंबित हैं.

क्या है मामला

बता दें कि विपक्षी सांसद लगातार संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री के बयान और इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते हंगामा हो रहा है। विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद अब सरकार राज्यसभा में भी कोई भी बिल आसानी से पास करा सकती है।

यह भी पढ़ेंः-