India News (इंडिया न्यूज), Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu : तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद अब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की बारी है। ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरपर्सन एमएस बिट्टा ने यह बयान देकर पन्नू की नींद उड़ा दी है। एमएस बिट्टा ने कहा है कि राणा के बाद अब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत लाने की बारी है।

बिट्टा ने राणा के प्रत्यर्पण का पूरा श्रेय पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को दिया है। बिट्टा ने कहा कि तहव्वुर राणा मुंबई में हुए 26/11 हमले का मास्टरमाइंड था। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उन्हें फंड देती है। उन्होंने आगे कहा कि आज के भारत पर जो भी बुरी नजर से देखेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। वे जहां भी होंगे, उन्हें पकड़कर केस दर्ज किया जाएगा, सजा दिलाई जाएगी।

‘राणा को उल्टा लटकाकर पूछताछ की जाएगी’

बिट्टा ने आगे कहा कि कसाब से पूरी जानकारी मिली है। अब वह हमें अपने आकाओं के बारे में बताएगा। बिट्टा ने कहा कि अब तहव्वुर राणा को उल्टा लटकाकर पूछताछ की जाएगी कि उसके साथ कौन था, आईएसआई या कोई और। पाकिस्तान ने भारत में कई नरसंहार किए हैं। अब इन सबका राज खुलेगा। बिट्टा ने साफ आरोप लगाया कि पाकिस्तान आतंकियों का बड़ा अड्डा है, जो पूरी दुनिया में आतंक फैलाता है। बिट्टा ने कहा कि तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में हमें समय लगा, लेकिन अब पाकिस्तान और भी ज्यादा बेनकाब होगा।

‘पन्नू जैसे लोगों की बारी आएगी’

बिट्टा ने कहा कि पंजाब में आतंकी गतिविधियां फैलाने की कोशिश करने वालों की बारी भी जल्द आएगी। पंजाब पर पंजाब फाइल बनेगी। बिट्टा ने कहा कि कोई भी आतंकी सरगना भगवान नहीं होता। गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे लोगों के साथ सबकी बारी आएगी।

कांग्रेस का तहव्‍वुर राणा पर उमड़ा प्रेम, पार्टी के बड़े नेता ने हमदर्दी दिखाते हुए कर दी ये मांग, भड़के यूजर्स ने लगा दी क्लास

तहव्वुर राणा तो फांसी तक पहुंचाएगा भारत का ये नामी वकील, कैसे लड़ेगा 35 साल के करियर का सबसे बड़ा केस?