CSK vs LSG
IPL 2024 के 39वें मैच में लखनऊ ने कमाल का खेल दिखाया और चेन्नई सुपरकिंग्स को अहम मैच (CSK vs LSG IPL 2024) में 6 विकेट से हरा दिया। सीएसके की हार में मार्कस स्टोइनिस विलेन बने जिन्होंने 63 गेंद पर 124 रन की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ को शानदार जीत दिला दीृ। बता दें कि सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 108 रन बनाए थे जिसके कारण चेन्नई ने 210 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन सीएसके गेंदबाज स्टोइनिस के प्रहार को झेल नहीं पाए और 6 विकेट से मैच गंवाना पड़ा। मार्कस स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बता दें कि इस मैच में सीएसके की पारी के दौरान धोनी को केवल एक गेंद का सामना करना पड़ा। एक गेंद पर माही ने चौका जड़कर चेपॉक में आए अपने फैन्स को झूमने का भरपूर मौका दिया। भले ही सीएसके की टीम मैच हार गई लेकिन धोनी के द्वारा खेले गए एक गेंद ने माहौल बनाकर रख दिया था और फैन्स का दिल जीतने के लिए धोनी का लगाया एक चौकै ही काफी था।