Mukesh Ambani House Sale: भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने मैनहट्टन स्थित अपने एक घर को बेच दिया है। अमेरिका के न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। बता दें कि पिछले कुछ सालों के दौरान अनिल अंबानी की प्रॉपर्टी से जुड़ी अलग-अलग डील को लेकर खबरों में रहे हैं। इसी तरह एक बार फिर से उनके बारे में प्रॉपर्टी की एक डील को लेकर चर्चा हो रही है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट का दावा

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल अंबानी का यह घर मैनहट्टन के वेस्ट विलेज में स्थित था। उनकी इस प्रॉपर्टील को लोग सुपीरियर इंक के नाम से जानते है और 400 डब्ल्यू 12th स्ट्रीट में स्थित है। जानकारी के अनुसार इस प्रॉपर्टी की वैल्यू पहले 9 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपए के हिसाब से 74.5 करोड़ आंकी जा चुकी है। रिपोर्ट के माने तो यह खबर जिस प्रॉपर्टी को लेकर है, वह 2,406 स्क्वेयर फीट की है।

जानें कैसा है अंबानी का ये अपार्टमेंट

बता दें कि यह अपार्टमेंट मैनहट्टन के के हडसन नदी के पास है। इस अपार्टमेंट से शानदार रिवर व्यू का नजारा मिलता है। अपार्टमेंट में 2 बेड रूम बनाए गए हैं। अपार्टमेंट के में 10-फीट ऊंची छत, हेरिंगबोन हार्डवेयर फ्लोर, बाहर की आवाज रोकने वाली खिड़कियां और खास तौर पर डिजाइन किया गया शेफ किचन जैसे फिचर्स शामिल हैं।

Also Read: