India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Result 2024: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने जीत दर्ज कर ली है। अफजाल अंसारी ने 1 लाख 24 हजार से जीत हासिल की है। अफजाल अंसारी ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर गाजीपुर से चुनाव लड़ा था।बीजेपी ने पारसनाथ राय को उम्मीदवार बनाया था। वहीं बीएसपी ने उमेश कुमार सिंह को मैदान में उतारा था, जो काफी वोटों से पीछे रह गए। अफजाल अंसारी को 5 लाख 39 हजार वोट मिले, वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 4 लाख 15 हजार और बसपा प्रत्याशी को 1 लाख 64 हजार वोट मिले।
अफजाल अंसारी की बड़ी जीत
बता दें कि गाजीपुर सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है। इस सीट से सपा प्रत्याशी और दिवगंत मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने 1,24,266 वोटों से जीत हासिल की । सभी 33 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसके बाद नतीजे सामने आ गए हैं। अफजाल अंसारी को 539912 वोट मिले हैं। वहीं अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी भी गाजीपुर सीट से चुनाव मैदान में थीं। नुसरत अंसारी को 4522 वोट मिले। वहीं एग्जिट पोल के नतीजों के बाद अफजाल अंसारी ने दावा किया कि एनडीए गठबंधन का राज कल (4 जून) खत्म होने वाला है। पूर्वांचल की वाराणसी और गोरखपुर सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर ऑल इंडिया अलायंस जीत रही है। लेकिन उन दोनों सीटों पर भी कांटे की टक्कर है। उन्होंने गाजीपुर सीट पर अपना दबदबा कायम रखा है। उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीता।