India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav Dimple Yadav love Story : यूपी की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी सपा के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की लव स्‍टोरी के किस्से तो आपने कई जगहों पर सुना होगा। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि डिंपल यादव से शादी करने के लिए पिता मुलायम सिंह को उस वक्त किसने समझाया था? इसके अलावा दोनों की लव स्टोरी के बारे में पिता मुलायम सिंह को कैसे पता चला? इन सब सवालों का जवाब अखिलेश यादव ने खुद एक यूट्यूब चैनल के साथ हुए पॉडकास्‍ट में दिया है। इस पॉडकास्‍ट में अखिलेश यादव ने अपनी लव स्टोरी के बारे में कई चीजे बताई हैं, जिसके बारे में कम लोगों को ही जानकारी है।

इंटर कास्‍ट मैरिज के लिए कैसे माने पिता मुलायम सिंह

ये बात तो सभी जानते हैं कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव के बीच इंटर कास्‍ट मैरिज हुई है। इंटर कास्‍ट मैरिज के सवाल पर अखिलेश यादव ने बताया कि उन्‍हें ये बात बताते हुए कर्नल आर एस रावत से ज्‍यादा डर था पिता मुलायम सिंह यादव से लग रहा था। वह कहते हैं कि मुझे नेता जी का डर था, क्‍योंकि वो पॉलिटिक्‍स में थे। कभी-कभी सुनता था कि नेता जी हम दोनों की कास्‍ट को लेकर थोड़ा बहुत सोच रहे हैं। लेकिन नेता जी ने इसे बड़े मन से स्‍वीकार किया। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि किसी भी राजनेता के लिए ये मुश्किल फैसला रहा होगा कि जहां पर इंटर कास्‍ट शादी हो और फ‍िर उसे उसी तरह से समाज में मंजूरी मिल जाए, इसलिए बड़े तरीके से कार्यक्रम भी किया।

कौन हैं CM Yogi के वो 3 ‘सिंघम’ जो पालात से निकाल जाएंगे ‘संभल का शैतान’? जानें काम की पूरी प्रॉसेस

पिता मुलायम सिंह को किसने समझाया

पॉडकास्‍ट में अखिलेश यादव ने उस शख्स का भी नाम बताया जिसने पिता मुलायम सिंह को इस शादी के लिए समझाया। अखिलेश ने बताया कि इस रिश्ते को लेकर अमर सिंह अंकल ने भी समझाया. याद है कि जनेश्‍वर मिश्र ने भी समझाया बताया, क्‍योंकि नेता जी ने अपने सभी साथियों से एक-एक कर इस बारे में शायद पूछा था। और पुराने समावादी साथी जो आज हैं, उन सभी से नेता जी ने पर्सनली पूछा भी था। अखिलेश यादव ने अमर सिंह को धन्‍यवाद भी दिया।

दादी ने भी पिता मुलायम सिंह को समझाया

जब उनसे पूछा गया कि नेता जी को आपकी लव स्‍टोरी के बारे में किसने बताया तो उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि मैंने ही उनको बताया था। हां, लव स्‍टोरी तो नहीं बतानी पड़ी। दादी के जरिये बताया था। मैं दादी के बहुत क्‍लोज था। दादी ने ही पिता मुलायम को समझाया कि जब नहीं मान रहा तो इसकी शादी कर दो।

चिराग पासवान का आनंद मोहन और चेतन आनंद पर आया पलटवार! पढ़ें यहां