India News (इंडिया न्यूज), India-Turkey Relations : ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की को भारत की तरफ से एक के बाद एक कई झटके मिल रहे हैं। तुर्की या फिर वहां की कंपनियों के साथ जो कोई भी डील हुई है उन सभी को रद्द किया जा रहा है। अब इसी कड़ी में तुर्की को एक और बड़ा झटका लगा है।
मुंबई शहर की नगर निगम ने तुर्की निर्मित रोबोट की खरीद योजना को रद्द कर दिया है। इस योजना के तहत रिमोट से संचालित रोबोटिक लाइफबॉय उपकरण को मुंबई के छह प्रमुख समुद्र तटों पर तैनात किए जाने थे। लेकिन अब टर्किश कंपनी के साथ इस योजना को खत्म कर दिया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये फैसला भारत-तुर्की संबंधों में खटास और तुर्की के पाकिस्तान समर्थन के कारण लिया गया है।
तुर्की के साथ डील रद्द
बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने गिरगांव चौपाटी, शिवाजी पार्क (दादर), जुहू, वर्सोवा, अक्सा और गोराई बीच पर ये रोबोटिक लाइफबॉय तैनात करने की योजना बनाई थी। लेकिन, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया पर तुर्की के विरोध के कारण यह योजना रद्द कर दी गई है। नगर आयुक्त भूषण गगरानी ने स्पष्ट किया कि नगर निगम ने तुर्की में निर्मित रोबोटिक लाइफबॉय खरीदने की योजना रद्द कर दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, ये रोबोटिक लाइफबॉय लाइफगार्ड की सहायता के लिए बनाए गए हैं। ये दोहरे वाटर जेट और 10,000 एमएएच की रिचार्जेबल बैटरी से लैस हैं। ये 200 किलोग्राम तक का भार उठा सकते हैं और 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से समुद्र में 800 मीटर की दूरी तय कर सकते हैं। एक बार चार्ज होने के बाद ये करीब एक घंटे तक काम कर सकते हैं।
तुर्की ने पाक का दिया साथ
बता दें कि तुर्की की सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर और भारत के आतंकवाद रोधी कदमों की आलोचना की, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध तनावपूर्ण हो गए। यही नहीं भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की की तरफ से पाक सेना को ड्रोन्स दिए गए थे, जिनका भारत के खिलाफ बाद में इस्तेमाल किया गया। इसके चलते देशभर में तुर्की उत्पादों के बहिष्कार की मांग भी उठी है।
‘तो क्या PM मोदी के नाम का…’, Operation Sindoor पर CM मान का विवादित बयान, मचा सियासी बवाल