India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mumbai Fire News : मुंबई के गिरगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, मुंबई के गिरगांव में एक बहुमंजिला इमारत में भयंकर आग लग गई है, जिसमें 27 लोगों की फंसने की खबर भी है। लेकिन अब उन 27 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं, नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न दो बजकर करीब 25 मिनट पर आग लगी और 15 मिनट के भीतर ही यानी दो बजकर करीब 40 मिनट पर आग बुझा ली गई। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
14 मंजिल पर लगी भयंकर आग
अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति की घायल होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें, 16 मंजिला इमारत की 14वीं मंजिल पर आग लगी थी। दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल ने दो अपार्टमेंट में फंसे 14 लोगों को बचाया।
ये भी पढ़े-