India News (इंडिया न्यूज), Mumbai-Gorakhpur Godan Express:  महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर गोदान एक्सप्रेस की दो बोगियों में भीषण आग लग गई। यह आग सामान डिब्बे में लगी है। फिलहाल जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

रेलवे ने दी जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए रेलवे की ओर से कहा गया कि नासिक स्टेशन के पास एक हादसा हुआ है। आग लगने के बाद प्रभावित सीटिंग कम लगेज रेक (एसएलआर) कोच को 20 मिनट के भीतर (दोपहर 2:50 बजे से 3:10 बजे तक) ट्रेन से अलग कर दिया गया।

PM Modi Bhutan Visit: भूटान में पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से किया गया सम्मानित, सम्मान पाने वाले पहले विदेशी

ट्रेन तुरंत अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि “घटना के कारणों की जांच की जा रही है। त्वरित कार्रवाई की गई। आग बुझाने वाले यंत्रों का उपयोग करके आधे घंटे के भीतर धुआं बुझा दिया गया।”