India News (इंडिया न्यूज), Dawood Ibrahim News: CM योगी और PM मोदी को धमकी देने वाले शख्स को अब सलाखों के पीछे सड़ना होगा। दरअसल, मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले पर एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, मुंबई की कोर्ट ने 29 साल के एक शख्स को दो साल कैद की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि, इस शख्स का नाम कामरान खान है और वो चूनाभट्टी में रहता है। पुलिस के मुताबिक कामरान खान ने 2023 में पुलिस को फोन करके धमकी दी थी। इस दौरान उसने कहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मार देगा। उसने यह भी कहा था कि वो जेजे अस्पताल को बम से उड़ा देगा। उसने ये सारी बातें कहते हुए कहा कि में दाऊद इब्राहिम का आदमी हूँ।

  • जानिए क्या बोले जज
  • जानिए पूरा मामला

हिन्दुस्तान के दुश्मनों पर ट्रंप ने लगाई भारत से कई गुना ज्यादा ट्रैफिक,पाकिस्तान और चीन की तोड़ी कमर, कहीं के नहीं रहे पीएम शहबाज

जानिए क्या बोले जज

कोर्ट ने कामरान खान की इन हरकतों को काफी गंभीरता से लिया। और जज हेमंत यू जोशी ने कहा कि कामरान खान ने जो किया, उससे सरकार और बड़े नेताओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कामरान खान पर दया दिखाना ठीक नहीं होगा। जज ने यह भी कहा कि कामरान खान की वजह से पूरी पुलिस फोर्स अलर्ट पर है। कोर्ट ने यह भी कहा कि कामरान खान पहले भी ऐसे अपराध कर चुका है। वहीँ कामरान खान के वकील ने कहा कि वो मानसिक रूप से बीमार है। लेकिन कोर्ट ने इस बात को भी नहीं माना। इस पर कोर्ट ने कहा कि वकील के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि, कामरान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और वो तब से जेल में ही है। अब कोर्ट ने कहा है कि उसकी जेल की सजा शुरू हो गई है।

Delhi Weather News Today: चांदनी चौक से अक्षरधाम तक दिखा गर्मी का कहर, लेकिन लोगों को मिलने वाली है राहत, जानिए कब बदलेगा मौसम

जानिए पूरा मामला

सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि 20 नवंबर 2023 को मुंबई पुलिस कमिश्नर के कंट्रोल रूम में एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा कि दाऊद इब्राहिम के गिरोह के एक आदमी ने उसे मोदी और आदित्यनाथ को मारने के लिए 5 करोड़ रुपए दिए हैं। उसने यह भी कहा कि वह जेजे अस्पताल को बम से उड़ा देगा क्योंकि पुलिस उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है।

Petrol Diesel Price Today:पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों में हुआ बदलाव? जानें आपके शहर में क्या है भाव