Delhi Fire: राजधानी दिल्ली के मुंडका से एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। घटना मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत की बताई जा रही है जहां शाम 04:45 बजे आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
पहले भी हादसे का शिकार हो चुकी ये बिल्डिंग
आपको बता दें कि यह वही बिल्डिंग है, जिसमें मई 2022 में आग लगी थी और 27 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं। इस हादसे के बाद से इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया था।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
जानकारी दे दें कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर फायर ऑफिसर का कहना है कि जांच के बाद पता चल पाएगा कि फिर से इस बिल्डिंग में आग कैसे लग गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बिल्डिंग के पास कुछ नशा करने वाले लोग मौजूद थे उनके पास मौजूद ज्वलनशील पदार्थ फेंकने से इमारत में आग लग गई।
Also Read: दिल्ली में जारी सर्दी का सितम, पूरे सप्ताह शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट