India News (इंडिया न्यूज)Murshidabad violence: वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के बाद जहां तनाव व्याप्त है, वहीं हिंदू डरे हुए हैं।

स्थिति यह है कि जिले में हिंसा से प्रभावित करीब 500 हिंदू पलायन कर चुके हैं। वे भागीरथी नदी पार कर मालदा जिले में शरण लिए हुए हैं। राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि कट्टरपंथियों के डर से लोग पलायन को मजबूर हैं। कई लोग झारखंड भी चले गए हैं। फरक्का से तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनीरुल इस्लाम के भी पलायन की खबर है। उनके घर पर ताला लगा हुआ है। दूसरी ओर हिंसाग्रस्त शमशेरगंज में उपद्रवियों ने फिर बीएसएफ की टीम पर फायरिंग की है। हिंसा में दो बच्चे घायल हुए हैं। उपद्रवियों पर कई महिलाओं से छेड़छाड़ का भी आरोप है।

सास को भगाने से पहले गांव की महिला के साथ ये काम कर चुका था राहुल, ‘कलयुगी’ दामाद को लेकर अब हुआ ऐसा खुलासा …जानकर हिल जाएंगे!

अब तक करीब 150 लोगों की गिरफ्तारी

इस मामले में 12 और लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक करीब 150 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दरम्यान भड़की हिंसा में तीन लोगों को जान गंवाना पड़ा था। एक अलग घटना में शनिवार शाम धुलियान में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। ऐसे में हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति कायम करने के प्रशासन के प्रयासों के बीच रविवार सुबह जिले के हिंसाग्रस्त शमशेरगंज के धुलियान इलाके में उपद्रवियों ने फिर गोलीबारी की। इलाके में शांति बहाल करने में राज्य पुलिस की मदद के लिए तैनात बीएसएफ की टीम को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई। इसमें दो बच्चे घायल हो गए।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पिछले शनिवार को भी मुर्शिदाबाद में तीन जगहों पर बीएसएफ जवानों पर उपद्रवियों ने हमला करने की कोशिश की थी। अधिकारी ने बताया कि उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए बीएसएफ को हवा में फायरिंग करनी पड़ी। रविवार को बीएसएफ ने धुलियान इलाके में एक घर में हमले के मकसद से इकट्ठा किए गए पत्थरों को हटाया।

हिंसा के दौरान 200 हिंदुओं के घर जलाए जाने का दावा

सूत्रों के मुताबिक हिंसा के दौरान मुर्शिदाबाद में करीब 200 हिंदुओं के घर जलाए गए। लोगों का आरोप है कि गैस सिलेंडर खोले गए और पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। दंगाइयों ने बड़ी संख्या में घरों और दुकानों में लूटपाट की और आग लगा दी। कई तालाबों में दंगाइयों द्वारा जहर मिलाने का भी आरोप है, जिससे बड़ी संख्या में मछलियां मर गईं। पान के बागानों में भी आगजनी के आरोप हैं।

एनआईए जांच की मांग

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया है कि दंगाइयों ने दो मंदिरों में तोड़फोड़ की है। उन्होंने घटना की एनआईए जांच की मांग की है। सुरक्षा के लिए 17 कंपनियां तैनात कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिले के हिंसाग्रस्त और संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की 17 कंपनियां तैनात की हैं। जिसमें बीएसएफ की नौ और सीआरपीएफ की आठ कंपनियां शामिल हैं। बीएसएफ के जवानों ने शनिवार रात भर सुती और शमसेरगंज थाना क्षेत्रों में गश्त किया।

भाजपा ने शाह से हस्तक्षेप की अपील की पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य के चार सीमावर्ती जिलों को सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) के तहत अशांत क्षेत्र घोषित करने का आग्रह किया है। सांसद ने हिंदू समुदाय पर बार-बार हमले का आरोप लगाया है। नदिया जिले के राणाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने भी शाह को पत्र लिखकर मुर्शिदाबाद जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

क्यों महिलाओं के नारियल फोड़ने पर होती है मनाई? औरत नहीं लेकिन मर्द तोड़ सकते हैं कच्चा या पक्का गोला दोनों ही!