India News (इंडिया न्यूज), Murshidabad Violence Case In SC : बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ को लेकर हुई हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। यहां एक वकील ने याचिका दायर की है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। इसके अलावा याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया है कि प्रशासन के लचर रवैये के कारण हिंसा हुई है। इसमें कुछ लोगों की जान गई है, कई लोग घायल हुए हैं। हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा है।

एसआईटी जांच की मांग

इसके अलावा याचिका दायर करने वाले वकील शशांक शेखर झा ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह अपनी निगरानी में जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करे। याचिका में यह भी मांग की गई है कि कोर्ट पश्चिम बंगाल सरकार से खराब कानून व्यवस्था पर जवाब मांगे। साथ ही हिंसा रोकने और लोगों की सुरक्षा के आदेश दे।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन, हिंसक प्रदर्शन में बदल गया

दरअसल, 08 अप्रैल को मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया था। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी थी। इसके बाद हिंसा बढ़ती चली गई। प्रदर्शन के हिंसक होने से तीन लोगों की मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को भी आग के हवाले कर दिया और रेल और सड़क यातायात को अवरुद्ध कर दिया। हिंसा प्रभावित इलाकों से हजारों हिंदू परिवारों के पलायन की भी खबरें हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट पहले ही इस मामले का संज्ञान ले चुका है। हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद समेत राज्य के सभी हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। ऐसे में संभव है कि सुप्रीम कोर्ट याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट में ही अपना पक्ष रखने को कहे।

CM ममता के जिस शहर से भगाए गए हिंदू, वहां वक्फ के कब्जे में 4,500 संपत्तियां, हजारों एकड़ खेती की जमीन

अब ममता की पोल खोलेगी NIA! वोट बैंक के लिए की गई काली करतूत आएगी सामने, दीदी के लाडलों ने किया 100 करोड़ का नुकसान